scorecardresearch
 

Weather Update: UP में कोहरा, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर और कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी की अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

राजधानी दिल्ली में आज भी (23 जनवरी) सुबह और दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है फिर शाम तक मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आज, 29 जनवरी को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री बना रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की भी संभावना बनी हुई है.

Advertisement
X
Fog in UP
Fog in UP

देश के कई हिस्सों में ठंड अब कम हो गई है. दिन में तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. लेकिन सुबह और शाम की ठंड अभी बरकरार है. कल (28 जनवरी) दिल्ली का तापमान 6 डिग्री पहुंच गया, जो तीन हफ्तों में सबसे कम तापमान है. 15 जनवरी 2025 को तापमान 6°C दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.4°C कम था. इसके बाद न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर रहा लेकिन कल सफदरजंग बेस स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 5.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3°C कम है. पूरे क्षेत्र में सबसे कम तापमान पूसा में 5.2°C दर्ज किया गया. हालांकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

आज, 29 जनवरी को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री बना रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है और हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

अन्य राज्यों की बात करें तो गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत में सिक्किम, असम और नागालैंड में छिटपुट बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में 24 घंटे बाद दक्षिण तमिलनाडु में बारिश शुरू होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत का न्यूनतम तापमान  3 से 4 डिग्री  24 घंटे के बाद बढ़ सकता है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

बता दें कि 29 जनवरी से 5 फरवरी 2025 के बीच पश्चिमी विक्षोभ की श्रृंखला पहाड़ों पर तेजी से गुजरेगी. इस दौरान पहाड़ और मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पहला पश्चिमी विक्षोभ जो 29-30 जनवरी को आएगा, इसका असर दिल्ली पर नहीं होगा. इस दौरान बादल भी छाने की संभावना नहीं है. दूसरे विक्षोभ (31 जनवरी-1 फरवरी) का बाहरी प्रभाव दिल्ली के आसपास महसूस किया जाएगा. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन दो दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. मुख्य पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को पहुंचेगा और इसके साथ मैदानी क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनेगा. यह एक सक्रिय प्रणाली होगी, जो पहाड़ों और मैदानी इलाकों को एक साथ प्रभावित करेगी. इस दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक बारिश और हिमपात की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement