Weather Forecast Today: दिसंबर का आधा महीना निकल चुका है और देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है और अगले कुछ दिनों तक तापमान समान रहेगा. उत्तर भारत में कई स्थानों पर कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ठंड बढ़ गई है और शुक्रवार को तापमान में और गिरावट आ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
17 दिसंबर की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा और ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में 18 से 20 दिसंबर तक शीतलाहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने के आसार हैं.
इसके बाद हरियाणा के मैदानी इलाकों में पाला भी देखने को मिल सकता है. 22 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फ़बारी शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है. हिमाचल की राजधानी शिमला में तापमान ज़ीरो डिग्री तक पहुँच गया है तो वहीं चंडीगढ़ में 5.4 और हरियाणा के कैथल में पारा 1.5 डिग्री पर आ गया है जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम है मौसम के इस बदलाव का असर पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में दिखना शुरू भी हो गया है.
अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पिछले 24 घंटों में दो दर्जन फ्लाइट्स रद्द हुई है और नो को डायवर्ट किया गया है पंजाब में तापमान गिरने के साथ साथ कई शहरों में धुंद काफ़ी धनी दिखाई दे रही है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता हुआ नज़र आ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं और इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 17 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ने लगेगी. 22 दिसंबर के आसपास, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप पहाड़ियों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी होगी.
इसके चलते आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और शीत लहर चलेगी.
दिल्ली का पॉल्यूशन-
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स वर्तमान में 368 बना हुआ है, जोकि 'बहुत खराब' की कैटेगरी में आता है. राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार के 363 से बढ़कर होकर 368 पर रहा. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.
(रिपोर्टर सतेन्द्र चौहान के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें -