scorecardresearch
 

Weather Today: मैदानी इलाकों में मौसम साफ, लेकिन शीतलहर के बीच ठंड बरकरार, जानें IMD अपडेट्स

Weather Forecast Today: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, चक्रवाती हवाओं की वजह से पूर्वोउत्तर भारत में आज छिटपुट बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update Today on 6th feb
Weather Update Today on 6th feb
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वोउत्तर भारत में आज छिटपुट बारिश की संभावना
  • मैदानी इलाकों में शीतलहर का सिलसिला रहेगा जारी

Weather Forecast Updates Today 6th Feb 2022: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में ठिठुरन से तो मामूली राहत मिली हुई है. लेकिन शीतलहर (ColdWave) के चलते ठंड बरकरार है. वहीं, सुबह के समय घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों का मौसम साफ रहने के साथ उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इस बीच सुबह और शाम के समय घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ  (Western Disturbances) बना हुआ है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. इस वजह से पूर्वोउत्तर भारत में आज छिटपुट बारिश की संभावना है. 

इन इलाकों में होगी बारिश 
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. उत्तर पश्चिमी भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. 

Advertisement

उत्तर भारत के मौसम का हाल  
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 6 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. चंडीगढ़ में भी न्यूनतम पारा बढ़ सकता है. यहां आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 5 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कितना तापमान रहने का अनुमान?

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 8.0 19.0
श्रीनगर 1.0 9.0
अहमदाबाद 13.0 31.0
भोपाल 10.0 25.0
चंडीगढ़ 5.0 18.0
देहरादून 8.0 20.0
जयपुर 11.0 23.0
चुरू 8.0 22.0
मुंबई  15.0 31.0
लखनऊ 10.0 18.0
गाजियाबाद 09.0 16.0
जम्मू 9.0 19.0
लेह -14.0 -2.0
पटना 12.0 20.0

राजस्थान, बिहार और यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान के जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.  इसके अलावा, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बिहार की राजधानी पटना में भी आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

जम्मू कश्मीर के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू का मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.  इसके अलावा, लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री और अधिकतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

पहाड़ी इलाकों का मौसम
उत्तराखंड में भी आज बारिश नहीं होगी. हालांकि, पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी जरूर जारी रहने की संभावना है. देहरादून का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.  वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. आज भी बर्फ गिरने की संभावना है. शिमला का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

ये भी पढ़ें -

 

Advertisement
Advertisement