scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: दिल्ली में आज भी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, बिहार समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल; जानें मौसम

Weather Update Today: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, 29 जून को राजधानी में बारिश के आसार हैं.

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा अधिकतम तापमान
  • बिहार, राजस्थान, एमपी में बारिश होने के आसार

Weather Today 28 June 2022, IMD Rainfall Alert: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक मॉनसून नहीं आया है. संभावना है कि महीने के अंत तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बीच, आज यानी 28 जून को बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं, 29 जून को राजधानी में बारिश के आसार हैं.  गुजरात में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आंधी तूफान के साथ बारिश होगी. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. उत्तराखंड में आज बारिश होगी. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26.0 41.0
श्रीनगर 17.0 33.0
अहमदाबाद 25.0 39.0
भोपाल 24.0 36.0
चंडीगढ़ 30.0 38.0
देहरादून 22.0 32.0
जयपुर 28.0 39.0
शिमला 20.0 28.0
मुंबई 24.0 30.0
लखनऊ 25.0 38.0
गाजियाबाद 26.0 39.0
जम्मू 26.0 41.0
लेह 12.0 29.0
पटना 27.0 36.0

राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां भी आज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी तूफान भी आ सकता है.  उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे, जबकि बारिश की बौछारें पड़ेंगी. यहां का न्यूनततम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi Weather Today Update
Delhi Weather Today Update

वहीं, पिछले कई दिनों से बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. आंधी तूफान की वजह से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पटना में आज भी बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, यहां का आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज हल्की बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला में आज बारिश की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 

इन राज्यों में आज होगी बारिश
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है.  skymetweather के अनुसर, आज पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कई जिनों, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक आदि में बारिश होगी. बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement