15 दिसंबर से पहले ही पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का हल्का असर दिखाई देने लगा है. हालांकि, अभी ठिठुरन वाली ठंड देखने को नहीं मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आज यानी 12 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
माना जाता है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के दौरान मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद ही मैदानी इलाकों में शीतलहर और तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों और उत्तर भारत में शीतलहर बढ़ सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम पर IMD के पूर्वानुमान को मानें तो आज यानी 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में हल्का कोहरा रहेगा. कल यानी 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. वहीं, कल भी नई दिल्ली में हल्का कोहरा रहेगा.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश के शहरों का मौसम
मनाली: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को मनाली में न्यूनतम तापमान 02 डिग्री और अधिकतम तापमान 09 डिग्री रहेगा. वहीं, आज मनाली में हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. कल यानी 13 दिसंबर से मनाली में आसमान साफ रहेगा.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
धर्मशाला: मौसम विभाग के मुताबिक, धर्मशाला में आज न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहेगा. वहीं, धर्मशाला में आज बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कल से धर्मशाला में भी आसमान साफ रहेगा.
कुल्लू: IMD के मुताबिक, आज यहां न्यूनतम तापमान 02 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. साथ ही, यहां भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों का हाल
देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. वहीं, आज सुबह के वक्त आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा दोपहर और शाम तक बादलों का डेरा रहेगा. कल से देहरादून में कोहरा देखने को मिलेगा.
केदारनाथ: मौसम विभाग की मानें तो आज यहां न्यूनतमा तापमान -18.4 और अधिकतम तापमान -12.2 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज यहां गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. वहीं, कल यानी 13 दिसंबर को केदारनाथ में आसमान साफ रहेगा.
हेमकुंड साहिब: मौसम विभाग की मानें तो हेमकुंड साहिब में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान -16.2 और अधिकतम तापमान -10.0 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
पहलगाम: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 08 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज यहां आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, यहां गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा कल पहलगाम में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. जम्मू की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, दोपहर और शाम को आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. श्रीनगर सिटी की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -02 डिग्री और अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज यहां बादल छाए रहेंगे.