scorecardresearch
 

मौसम: ठंड-कोहरे से बेहाल उत्तर भारत, कश्मीर समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

North India Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर कश्मीर तक शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. वहीं, पहाड़ों पर मानइन से नीचे पारा और जमाने वाली ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है. साथ ही कोहरे से भी राहत नहीं है. पंजाब के बठिंडा में आज सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. आगरा में जीरो विजिबिलिटी की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, हिमाचल के सोलन में तापमान माइनस 11 डिग्री तक जा पहुंचा है. 

Advertisement

हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर दृश्यता यानी Visibility हिसार में 50, दिल्ली के पालम में भी 25 मीटर तक दर्ज की गई है. वहीं, पश्चिम राजस्थान के चूरू में 25 मीटर और गंगानगर में 50 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई. उत्तर प्रदेश की बात करें तो आगरा में 0, बरेली में 25, झांसी में 50 विजिबिलिटी रही. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 50, पूर्वी मध्य प्रदेश के सतना में 50 विजिबिलिटी दर्ज की गई.

Dense fog over most parts of Northwest India

घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड लगातार कहर बरपा रही है. कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. IMD ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 13 जनवरी के बीच पहाड़ी इसाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

 

पहाड़ों से ठंडा दिल्ली का मौसम, मसूरी और नैनीताल से भी नीचे पहुंचा पारा
 

दिल्ली के पालम में आज सुबह न्यूनतम तापमान 5.0°C दर्ज किया गया जबकि सफदरजंग में 6.2°C रहा. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज (शनिवार), 7 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के बलाचौर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद चुरू में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू और कश्मीर में, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि सीमांत जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब से बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा और कई स्थानों पर घना कोहरा संभव है. उत्तर और पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा. जबकि  राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. 8 जनवरी से इन राज्यों में बारिश की तीव्रता और फैलाव बढ़ेगा और हिमाचल प्रदेश में भी हिमपात होगा. तेलंगाना तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की बारिश हो सकती है.

 

 

Advertisement
Advertisement