scorecardresearch
 

दिल्ली में शीत लहर से राहत लेकिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, यूपी समेत कई शहरों में कोहरा

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से कम है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शीत लहर (Cold Wave) से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने से ठंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है.

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast Today Update 26 December 2020
Delhi Weather Forecast Today Update 26 December 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत
  • यूपी के कई शहरों में छाया घना कोहरा
  • पंजाब में शीत लहर से गिरा पारा

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अभी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से कम है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शीत लहर (Cold Wave) से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने से ठंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में फिर बर्फबारी होने की संभावना जताई है. 

Advertisement


Delhi Weather: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली में पिछले दो दिन से शीत लहर में कुछ कमी आई है. जिससे ठंड का असर तो कम हुआ है लेकिन एक बार फिर प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी (Very Poor Category) में पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिसंबर के आखिर तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, इस दौरान कुछ जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

Delhi Weather Forecast Update Today, IMD Weather


UP Weather: यूपी के कई शहरों में घना कोहरा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों को घने कोहरे से अभी राहत की उम्मीद मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अधिकतर जगहों पर आगामी कुछ दिनों तक सुबह के समय आसमान में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं, जनवरी में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अभी उत्तर भारत में शीत लहर का असर जारी है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


Punjab-Haryana Weather: पंजाब-हरियाणा में शीत लहर
पंजाब-हरियाणा में भी सर्दी का सितम जारी है. घना कोहरा और शीत लहर लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं. अमृतसर में घना कोहरा और ठंड ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. लुधियाना में भी कोहरे की घनी चादर ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. हरियाणा-पंजाब में शीत लहर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है.


Uttarakhand Weather: उत्तरकाशी में बर्फबारी से गिरा पारा
उत्तरकाशी में बर्ष का तांडव जारी है. उत्तरकाशी में बर्फ अभी पिघली नहीं है तो चमोली में ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है. जिससे ठंड का सितम बढ़ रहा है. एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में रहने वाले के जनजीवन पर बर्फबारी भारी पड़ रही है. तो वहीं, बर्फ का लुत्फ लेने पहुंचे सैलानी काफी उत्साहित है. 


Jammu-Kashmir Weather: घाटी के तापमान में गिरावट
जम्मू-कश्मीर में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में पारा माइनस चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा चुका तो वहीं कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस 8 डिग्री तक चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कश्मीर में अगले 2 दिनों में बर्फबारी हो सकती है. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में शीत लहर ठंड का सबब बन रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement