देशभर में मौसम के मिजाज में फिर बदलाव देखा जा रहा है. बीते दो दिन में कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के चलते मौसम सुहावना है. हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है. कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट भी है.
दिल्ली और लखनऊ में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान भी औसत से नीचे दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मध्य प्रदेश 01-03 मई के दौरान बारिश की भारी गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. 4 मई के बाद ही बारिश की स्थिति में कुछ कमी आएगी.
1) The thunderstorm activity over most parts of the country is likely to continue till 3rd May and reduce significantly thereafter from 4th May.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 30, 2023
2) Widespread rainfall with thunderstorm/hailstorm activity and isolated heavy rainfall likely over:
कैसी है मौसम की स्थिति
मौसम पूर्एवानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों पर बना हुआ है. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. इसके चलते मध्य, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की स्थिति बन रही है.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में अगले तीन दिन गर्मी और हीटवेव से राहत मिली रहेगी.