scorecardresearch
 

Weather Forecast: उत्तर भारत में ठंड का सितम, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन, जानें मौसम का पूरा अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार यानी 6 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा भारी शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. देश के अन्य राज्यों का भी यही हाल है.

Advertisement
X
Weather update
Weather update

उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में भारी ठंड पड़ रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यह दो साल में जनवरी में सबसे तापमान रहा है. राजधानी में बुधवार को यह 4.4 डिग्री था. दिल्ली का न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री), कांगड़ा (3.2 डिग्री), शिमला (3.7 डिग्री), देहरादून (4.6 डिग्री), मसूरी (4.4 डिग्री) और नैनीताल (6.2 डिग्री) से कम रहा. दिल्ली के लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री और 2.8 डिग्री दर्ज किया. दिल्ली में शुक्रवार यानी 6 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है.

Advertisement

अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा भारी शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. आईएमडी के  मुताबिक, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति अगले 24 घंटों तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है, हालांकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कुछ सुधार होगा, जिसके 7 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड

वहीं, मध्य प्रदेश के शुक्रवार सुबह तक इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नीमच, खंडवा, झाबुआ, धार, रतलाम और बुरहानपुर जिलों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में शीतलहर की संभावना है, पिछले दो जिलों में भी पाला पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस छतरपुर जिले के नौगांव में दर्ज किया गया.

Advertisement

अन्य राज्यों का हाल

इसके अलावा आज तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा संभव है. 

Advertisement
Advertisement