scorecardresearch
 

राजस्थान में बरसेंगे बादल, दिल्ली-यूपी-पंजाब में बदलेगा मौसम, जानें IMD ने क्या दिया अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा 10 से 12 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई तरह के रूप देखने को मिल रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में लू का प्रकोप है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण होते हुए तटीय कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र पर है. पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है लगभग 30° उत्तर अक्षांश के 66 डिग्री पूर्व उत्तर में देशांतर के साथ चल रहा है. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 12 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने 13 से 15 अप्रैल के बीच दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
IMD का अनुमान
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, 10 से 12 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 13 से 16 अप्रैल के बीच इसमें काफी वृद्धि हो सकती है. वहीं 13 से 15 तारीख के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश और तूफान के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा राजस्थान में 11 से 15 अप्रैल के बीच बारिश और तूफान संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरी तेलंगाना और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement