scorecardresearch
 

Weather Alert: दिल्ली में 3 दिन तेज हवाओं का अलर्ट, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी जारी, जानें आज का मौसम

Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. IMD की मानें तो उत्तर भारत के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है. आइए जानते हैं आज के मौसम पर आईएमडी ने क्या जानकारी दी.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर आज यानी 11 फरवरी को भी जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते देश के किसी भी हिस्से में शीतलहर की स्थिति नहीं रहेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो उत्तर भारत के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है. 

Advertisement

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिन के वक्त दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. 12 और 13 फरवरी को भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. लखनऊ में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर गाजियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबाद में 12 और 13 फरवरी को भी तेज हवाएं चल सकती हैं. 

Advertisement

पहाड़ों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर मौसम बदलने वाला है. बद्रीनाथ धाम में अब तक 2 फीट से अधिक की बर्फबारी हो चुकी है. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ेगी. वहीं, जोशीमठ में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बता दें, मौसम विभाग ने पहाड़ों के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. (इनपुट: अंकित शर्मा)

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तरी पंजाब, पूर्वी असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है. इसके साथ ही, 12 फरवरी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है. 

 

Advertisement
Advertisement