उत्तर भारत में इस वक्त लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. शनिवार-रविवार दोनों दिन दिल्ली-एनसीआर में कभी हल्की-कभी तेज 24 घंटे बारिश होती रही. कई हिस्सों में इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में लोगों को जलभराव और उसके बाद ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा. वहीं, मॉनसून की बारिश से रेलवे भी प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के मद्देनजर, उत्तर रेलवे ने रविवार को लगभग 17 ट्रेनों को रद्द करने और लगभग 12 और ट्रेनों के रूट डायवर्जन किए हैं.
पटरियों से निकाला जा रहा है पानी
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात निलंबित किया गया है. इनमें नोगनवान (अंबाला)-न्यू मोरिंडा के बीच, नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच के खंड शामिल हैं. दिल्ली में 40 साल बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए. कुछ इलाकों में पानी दुकानों और घरों में भी घुस गया. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अफसर एनसीआर से चलने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और पटरियों से पानी निकालने के लिए पंप चलाए जा रहे हैं.
"लगातार भारी बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटरियों से पानी निकालने के लिए दिल्ली-सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन के प्रशिक्षण योग्य क्षेत्र में आठ पंप चलाए जा रहे हैं. ट्रेनें चल रही हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, दिल्ली क्षेत्र में स्थिति अभी भी सामान्य है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रद्द की गई ट्रेनों में फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही जिनका रूट डायवर्ट किया गया है, उनमें मुंबई सेंट्रल से अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक एक्सप्रेस शामिल हैं. खराब मौसम को देखते हुए शिमला-कालका मार्ग पर ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 153 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर सतर्क किया है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें फील्ड पर रहने का निर्देश दिया गया है.