
जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होता जा रहा है, वैसे-वैसे तापमान ऊंचाइयां छूता जा रहा है. देश के कई हिस्सों में लू का दौर शुरू हो गया है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर चुका है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान हर दिन बढ़ता नजर आ रहा है. आइये जानते हैं, आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज और कल यानी 19-20 मार्च को दिन के समय तेज़ सतही हवाएँ चलेंगी. आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है लेकिन कल ये बढ़कर 18 और 34 डिग्री हो सकता है. वहीं अगले हफ्ते की शुरुआत तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
UP का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां भी तेज सतही हवाओं का दौर जारी है. हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में कल बारिश की भी संभावना है. जो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से देखी जा सकती है. लेकिन ये केवल दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगी.
अन्य राज्यों का हाल
स्काईमेट के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक तट, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में 19 और 20 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.
19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 20 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.