पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. हालांकि आज दिल्ली में आज कोहरे में कमी देखने को मिली और धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली.
देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएँ उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं. वहीं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी हरियाणा के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है. इन कारणों की वजह से देशभर की मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
देश के मौसम का हाल
स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, बिहार के कई हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही. वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हुई.
इसके अलावा उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति उत्पन्न हुई और पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. पंजाब और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखने को मिला.
वहीं ओडिशा में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़, दक्षिणी केरल, सिक्किम, असम और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
दिल्ली का मौसम
पूरे दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि आज कोहरे में कमी आई और धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत का अहसास हुआ. IMD के मुताबिक, दिल्ली का आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कल न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सिस रहने की संभावना है.
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में है. जिसके कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे मैदानी इलाके में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. IMD के अनुसार, लखनऊ का आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कल न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सिय और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.