Cyclone Asani Alert: बंगाल की खाड़ी में आया तूफान रविवार को तीव्र होकर चक्रवात में बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'असानी' (Cyclone Asani) उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. चक्रवात असानी की आहट के बीच बंगाल, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से पश्चिम बंगाल में असानी तूफान का असर दिखने लगेगा. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तेज हवाएं और बारिश की संभावना है.
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
चक्रवात असानी के मद्देनजर, बंगाल के मछुआरों को समुद्र में और बंगाल के तटीय क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के सुल्तानपुर फिशिंग पोर्ट पर माइक लगाकर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र के बीच नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण 24 परगना के मछुआरों का एसोसिएशन लगातार माइक पर मछुआरों को चेतवानी दे रहा है. वहीं, सह मात्स्यिकी अधिकारी (समुद्री) जयंत प्रधान ने बताया कि वो दक्षिण 24 परगना के मछुआरों से फोन कॉल, लेटर और WhatsApp के जरिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मछुआरों को कह दिया गया है कि अपनी नावें सुरक्षित स्थानों पर ले जाए.
सुंदरबन में भी दिखेगा चक्रवात का असर
चक्रवात असानी का असर सुंदरबन में भी देखने को मिलेगा. किसी भी आपदा को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम्स को खोल दिया गया है. किसी भी आपदा में समुद्री ब्लॉक पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है. क्योंकि ये ब्लॉक नदियों और समुद्रों से घिरा होता है.
(With inputs from : Prasenjit Saha)