Weather Update, Heatwave Updates, Northwest India Heatwave: देश के कई राज्यों में पिछले दिनों भीषण गर्मी रही. यूपी, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्य हीटवेव की चपेट में रहे. हालांकि, कुछ दिन पहले मौसम में बदलाव आया और जमकर बारिश हुई. लेकिन एक बार फिर से वही हीटवेव वाले पुराने दिन वापस आने वाले हैं. दरअसल, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भारत में सात और आठ मई से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान, लोगों को हीटवेव के कहर का भी सामना करना पड़ेगा. मालूम हो कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 122 सालों में अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा. इस दौरान, औसत अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और 37.78 डिग्री दर्ज किया गया.
7 मई से फिर शुरू होगी हीटवेव
सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, देश के कई राज्यों में अप्रैल के महीने में हाई तापमान दर्ज किया गया, यहां तक कि महीने के अंत में तेज गर्मी के प्रभाव में पारा 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हीटवेव, तपती धूप, भीषण गर्मी के बाद ठंडी हवा, और बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 7 मई से 9 मई तक राजस्थान में हीटवेव की स्थिति बनने वाली है. वहीं 8 मई और 9 मई को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना है.
कैसे घोषित की जाती है हीटवेव
जब कोई क्षेत्र अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज करता है, इसे हीटवेव माना जाता है. आईएमडी के अनुसार अगर तापमान, सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री ज्यादा है तो गंभीर हीटवेव की संभावना होती है. अगर स्थिति इससे भी ज्यादा गंभीर है यानी कि अगर अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार जाता है तो मतलब लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ेगा.
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने की बैठक
गंभीर हीटवेव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई, जिसमें हीटवेव प्रबंधन और मॉनसून की तैयारियों को देखने लिए, हीटवेव या आग की घटनाओं के कारण होने वाली मौतों से बचने के लिए सभी उपाय करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक में आईएमडी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मार्च में बढ़ते तापमान के बारे में जानकारी दी. सभी चीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने फैसला लिया कि सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट किए जाएं. साथ ही आईएमडी ने बताया कि अंडमान और निकोबार में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना है.