scorecardresearch
 

इन राज्यों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने का अंदेशा है. इसके चलते,अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement
X
IMD Rainfall Update
IMD Rainfall Update

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं, इन सबके बीच दक्षिण के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग द्वारा लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने का अंदेशा है. इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.  इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और केंद्रित होने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक दबाव बन जाएगा. इसके बाद, इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 8 दिसंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबिक, 5 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व बंगाल में 45-55 से 65 किमी प्रति घंटे की से तूफानी हवाएं चल सकती हैं.  दक्षिण पूर्व बंगाल और आस-पास के अंडमान सागर के 40-45 किमी से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. एहतियातन मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.

Advertisement

स्काइमेट एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. 1 और 2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement