scorecardresearch
 

Weather Update: 'बेइमान मौसम' ने गलत साबित कर दी भविष्यवाणी, अब इस दिन दस्तक देगा मॉनसून!

Mausam Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर नई भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन में मॉनसून केरल में एंट्री ले सकता है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या बताया.

Advertisement
X
Monsoon Rains
Monsoon Rains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में फिर से छाएंगे बादल
  • केरल जल्द पहुंचेगा मॉनसून

Weather Update, IMD Monsoon Prediction: देशभर में इन दिनों मॉनसून का इंतजार बेसब्री से चल रहा है, लेकिन मॉनसून ने फिलहाल मौसम विभाग को भी गच्चा दे रखा है. पहले मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मॉनसून 27 मई तक केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्थितियां ऐसी बनीं कि अभी सिस्टम समंदर में ही है और अंडमान-निकोबार के बाद अभी तक बस लक्षद्वीप ही पहुंच पाया है. 

Advertisement

केरल कब पहुंचेगा मॉनसून?
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनामनी का कहना है कि अब मॉनसून अगले दो-तीन दिनों में केरल पहुंचेगा. जो हालात बन रहे हैं, उसके मुताबिक मॉनसून के 29 या 30 मई तक भारतीय मेन लैंड यानि केरल में दाखिल होने के संकेत हैं. 

Kerala Weather Update
Kerala Weather Update

मॉनसून को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जब तक सिस्टम केरल में डेरा ना डाल दे, तब तक वो उसके आगे बढ़ने का अनुमान नहीं बताएंगे. आर के जेनामनी बताते हैं कि "मॉनसून के बारे में कुछ भी पक्के तौर पर बताना खतरे का काम है, इसलिए हम पहले उसके केरल आने का इंतजार कर रहे हैं. एक बार वो केरल पहुंचे फिर हम आगे आने वाले दिनों का भी अनुमान दे पाएंगे." दिल्ली और आस-पास के इलाकों के बारे में मॉनसून को लेकर विभाग अभी और इंतजार करने को कह रहा है. 

Advertisement

दिल्ली के लिए राहत की खबर
इस बीच दिल्ली के लिए भी अगले दो दिनों में राहत की ख़बर है. हिमालय में पिछले हफ्ते की तरह ही एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होने वाला है, जिसकी वजह से पहाड़ों में तो बारिश होगी लेकिन मैदानी इलाकों में लोगों को सिर्फ बादल से ही काम चलाना होगा. हालांकि, कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसका असर बस यही है कि अगले पांच से सात दिनों तक चिलचिलाती गर्मी और लू से राहत जरुर मिलती रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement