scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बर्फबारी, तापमान में दर्ज होगी गिरावट, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च से हल्की बारिश शुरू होगी, जो 13 मार्च से बढ़ेगी.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

देश के अधिकतर राज्यों में पारा बढ़ गया है. कुछ राज्यों में लू जैसी स्थिति आ गई है. इसी बीच कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च से हल्की बारिश शुरू होगी, जो 13 मार्च से बढ़ सकती है. 

Advertisement

यहां बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात की संभावना जताई है. अगले 2 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों के राज्यों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है.

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. 13 मार्च से लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश व अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर छुटपुट ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 13,14 व 15 मार्च को उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों की बात करें तो मैदानी इलाकों में भी तापमान में कुछ कमी देखने को मिल सकती है,जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. (इनपुट: अंकित शर्मा) .

 

Advertisement
Advertisement