scorecardresearch
 

Mausam update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड बढ़ी, दिल्ली में इस दिन तक नहीं मिलेगी हाड़ कंपाती सर्दी से राहत

IMD weather report: दिल्ली के आयानगर और नरेला के स्वचालित मौसम केन्द्रों में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीतलहर की घोषणा करता है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ठिठुरन भरी सर्दी से राजधानी में लोग परेशान
  • दिल्ली में 3 जनवरी तक चलेगी भीषण शीतलहर

Weather Update: इस वक़्त पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में नए साल से पहले ठिठुरन भरी सर्दी देखने को मिली है. जिसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. सुबह दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 3.8 डिग्री  और 7.0  डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

दिल्ली के आयानगर और नरेला के स्वचालित मौसम केन्द्रों में को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीतलहर की घोषणा करता है. 

भीषण शीत लहर की आशंका
मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 जनवरी तक भीषण शीत लहर की आशंका जताई है. आपको बता दें कि मिनिमम टेंपरेचर जब 2 डिग्री सेल्सियन चला जाए या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हो जाए तो ऐसी अवस्था ही "भीषण" शीत लहर कही जाती है. 

भारी वर्षा और बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टरबेंस  (Western Disturbance) के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान बढ़ने का अनुमान है. लिहाजा 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी की आशंका है. वहीं 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान है.

Advertisement

मध्य प्रदेश का हाल 
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में नए साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाये रहने और ओस पड़ने की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलनी पहले ही शुरू हो चुकी है क्योंकि गुरुवार सुबह चार जिलों - रायसेन, धार, ग्वालियर और गुना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement