scorecardresearch
 

Weather Update: अगले 5 दिनों तक इस राज्य में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jharkhand Weather: मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. बारिश और आंधी तूफान के चलते झारखंड में गर्मी से राहत रहेगी. आइए जानते हैं झारखंड के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Jharkhand Weather Updates
Jharkhand Weather Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड के कई इलाकों में बारिश
  • तापमान में आएगी गिरावट

Jharkhand Weather Today, IMD Prediction: देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई राज्यों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के कुछ इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है, जिसके चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

कब से कब तक बारिश की संभावना?
मौसम विज्ञान केन्द्र, झारखंड के मुताबिक, राज्य में अगले पांच दिनों तक कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में 26 मई से 30 मई तक अलग-अलग इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. 

झारखंड की राजधानी रांची में 26 मई को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. वहीं, 27 मई से 29 मई तक बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. रांची में 27 मई से 29 मई तक न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. 

उत्तर पूर्व झारखंड के इन इलाकों में अगले 5 दिन तक बारिश
झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा और गोड्डा में 26 से 30 मई के बीच बारिश की संभावना है. इस दौरान इन इलाकों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

दुमका में अगले सात दिन बारिश की संभावना
झारखंड के दुमका में अगले 7 दनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. इस दौरान दुमका में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री के आसपास रहेगा. अगर आज की बात करें तो दुमका में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. 

Jharkhand Weather Update
Jharkhand Weather Update

मौसम विभाग ने मॉनसून पर क्या दिया अपडेट?
मौसम विभाग ने मॉनसून पर बड़ा अपडेट दिया है. IMD ने ट्वीट करके बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. इससे पहले IMD ने भविष्यवाणी की थी कि केरल में मॉनसून 27 मई तक पहुंच सकता है, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement