Weather Update, March 28: देशभर के तमाम राज्यों का मौसम एक बार फिर यू टर्न लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. वहीं, 30 और 31 मार्च को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. 29 मार्च को भी दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
29 मार्च से फरीदाबाद का मौसम बदल सकता है. 29 मार्च को फरीदाबाद में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, 30 और 31 मार्च को गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश की गतिविधियां 02 अप्रैल तक जारी रह सकती हैं. वहीं, 29 मार्च को गुरुग्राम में बादल छाए रहेंगे. 30 और 31 मार्च को गुरुग्राम में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 मार्च को लखनऊ में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18.0 और अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.