scorecardresearch
 

Weather Forecast: आज से फिर बढ़ेगी ठंड? दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए आई IMD की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी. इससे अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूरे राजस्थान में तापमान में गिरावट आ सकती है.

Advertisement
X
UP समेत इन राज्यों के लिए आई IMD की चेतावनी
UP समेत इन राज्यों के लिए आई IMD की चेतावनी

उत्तर पश्चिम भारत पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है, लेकिन अब ये पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसकी विदाई के बाद एक बार फिर कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ेगी.

Advertisement

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी. इससे अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूरे राजस्थान में तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कई दिन तक सतही हवाएं भी चलेंगी.

Delhi weather update

इन राज्यों में  न्यूनतम दो अंकों में है. जो एक बार फिर एक अंक में आ सकता है लेकिन यह गिरावट लंबे समय तक नहीं रहेगी और 14 फरवरी के बाद तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा. तापमान में गिरावट बहुत अधिक नहीं होगी इसलिए उत्तर पश्चिम भारत के किसी भी हिस्से में शीतलहर की वापसी की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

14 फरवरी से फिर बढ़ेगा तापमान

14 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा, जिससे हवाएं एक बार फिर दिशा बदल देंगी जिससे अधिकतम और न्यूनतम में वृद्धि होगी. हालांकि इसकी तीव्रता कम होगी. अब हम कह सकते हैं कि उत्तर पश्चिम भारत से सर्दियां लगभग खत्म हो चुकी हैं. लंबी अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार, फरवरी और मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है.

 

Advertisement
Advertisement