Weather Forecast, IMD Rainfall Alert, Mausam: मॉनसून के इस सीजन में कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा, तो यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग (IMD) ने यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में आगामी दिनों के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है.
छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में 19 और 20 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. वहीं, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में 20 अगस्त को तेज बारिश होने वाली है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 16, 19 और 20 अगस्त को गरज के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, उत्तराखंड में 18 से 20 अगस्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश होगी. पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां 20 अगस्त को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में हवाएं चलने वाली हैं.
मौसम विभाग ने दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में 16 और 17 अगस्त के लिए गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सौराष्ट्र और कच्छ में 16 से 18 अगस्त और कोंकण, गोवा के क्षेत्र में 16 से 20 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है.
IMD के अनुसार, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. दक्षिणी राजस्थान में 17 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में 16 व 17 अगस्त को तेज बारिश होने जा रही है.
आज दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त के आसपास बन रहे लो प्रेशर एरिया बनने जा रहा है. इसके चलते गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 से 20 अगस्त के बीच मध्यम बारिश होने की संभावना है.