scorecardresearch
 

Weather update: उत्तर भारत में फिलहाल हीटवेव से अभी राहत नहीं, जानें क्या रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Update, Mausam Ka Haal: उत्तर भारत के राज्यों को फिलहाल गर्मी से छुटकारा मिलते हुए नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में 19 से 20 मई तक हीटवेव का भारी कहर देखने को मिल सकता.

Advertisement
X
Weather update today
Weather update today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 मई को हीटवेव का भारी कहर
  • कुछ राज्यों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना

Weather Update May 20, Mausam ki Jankari, IMD Prediction: देश के कई राज्य गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 44-45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल, हीटवेव से देशवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है.

Advertisement

दिल्ली के तापमान (Delhi Temperature) की बात करें तो देश की राजधानी में आज 20 मई को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है. दिल्ली में कई दिनों से 44 से 45 डिग्री के आसपास तापमान बना हुआ है. वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है.

अपने शहर के मौसम का जानिए ताजा हाल

जानिए प्रमुख शहरों के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 29.0 44.0
श्रीनगर 14.0 28.0
अहमदाबाद 28.0 43.0
भोपाल 26.0 42.0
चंडीगढ़ 28.0 49.0
देहरादून 21.0 36.0
जयपुर 30.0 44.0
शिमला 15.0 26.0
मुंबई 27.0 34.0
लखनऊ 26.0 44.0
गाजियाबाद 31.0 44.0
जम्मू 25.0 39.0
लेह 8.0 16.0
पटना 28.0 40.0

इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में 20 मई को हीटवेव का भारी कहर देखने को मिल सकता. हालांकि, 22 से 24 मई के बीच बारिश होने की संभावना के चलते तापमान में कुछ कमी देखी जा सकती है.

Advertisement

A brief fresh spell of heat wave conditions likely over Northwest & Central India during 19th to 20th May and abatement thereafter due to wet Wet spell over Northwest India during 22nd to 24th May, 2022.

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2022
Weather update

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट मौसम एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

बाकी पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी हिस्सों, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड, पूर्वी झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय तमिलनाडु के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement
Advertisement