scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली-यूपी में आज भी बारिश के आसार, फिर लौटेगा कोहरे का कहर! जानें मौसम पर नया अपडेट

राजधानी दिल्ली में आज भी (23 जनवरी) सुबह और दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है फिर शाम तक मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
Delhi Rain
Delhi Rain

जनवरी माह में बारिश से एकबार फिर ठंढ बढ़ने के आसार हैं. बुधवार की देर रात दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे दिल्ली में एक बार फिर ठंढ बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली मे दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी. बीती देर रात साउथ दिल्ली में जमकर बारिश हुई. आज सुबह कई इलाकों में कोहरा भी छाया रहा. ये हाल उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी देखने को मिला.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली का मौसम

मौसम का पूर्वानुमान लागाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक आज भी (23 जनवरी) सुबह और दोपहर तक बारिश जारी रह सकती है फिर शाम तक मौसम में सुधार शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वीकेंड ठंडा हो सकता है और न्यूनतम तापमान 7°C तक पहुंच सकता है. 24 से 26 जनवरी 2025 के बीच घना कोहरा लौट सकता है. अगला पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी को सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर मुख्य रूप से पहाड़ों और तराई क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

बारिश के साथ घना कोहरा

उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहने की भी संभावना है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में भी बारिश-कोहरे का अलर्ट

देशभर के मौसम की बात की जाए तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement