Weather Update Today, April 25: देश के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से राहत है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले सात दिनों तक देश को हीटवेव का कहर नहीं झेलना पड़ेगा. इसी के साथ आज से अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 से 27 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 25 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर तक लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.
इन इलाकों में भी बारिश की खबर
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश संभव है.