scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली-भोपाल समेत इन हिस्सों में आज से बढ़ गई ठंड, जानिए-अपने शहरों में सर्दी का हाल

Weather Update Today, Mausam Ki Jankari: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. 

Advertisement
X
IMD WInter Weather Updates (फोटो- PTI)
IMD WInter Weather Updates (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली समेत कई जगह पारा गिरेगा
  • पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार

Weather Forecast Today, IMD Alert, Weather update 30 January 2021: देश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम में और ठंडक बढ़ने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. 

Advertisement

इसके अलावा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके बाद मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां भी सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां भी तापमान में गिरावट आएगी. IMD के अलर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ में पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान आज पांच और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, जयपुर में आज 7 डिग्री सेल्सियस तक मिनिमम टेम्प्रेचर जा सकता है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

Advertisement

आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान? (CityWise Temperature)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 6.0 21.0
श्रीनगर -3.0 9.0
अहमदाबाद 13.0 25.0
भोपाल 10.0 23.0
चंडीगढ़ 5.0 22.0
देहरादून 5.0 20.0
जयपुर 7.0 21.0
चुरू 4.0 20.0
माउंट आबू 7.0 19.0
लखनऊ 13.0 21.0
गाजियाबाद 8.0 20.0
जम्मू 5.0 21.0
लेह -15.0 -1.0
पटना 12.0 22.0

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू में भी आज पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज यहां 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा, लेह में न्यूनतम तापमान आज माइनस 15 डिग्री तक रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर के माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें.

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. बिहार के पटना में भी आज पारे में बड़ी गिरावट दर्ज की जा जाएगी. IMD के अनुसार, पटना में आज 12 डिग्री मिनिमम टेम्प्रेचर और 22 डिग्री मैक्सिमम टेम्प्रेचर रहने की उम्मीद है. वहीं, शिमला का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, श्रीनगर का आज का न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 9 डिग्री तक जाने की संभावना है. 

Advertisement
IMD Delhi Temperature Today
IMD Delhi Temperature Today

आज इन हिस्सों में बारिश की संभावना
वहीं, आज देश के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. Skymetweather के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा आदि के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा आदि में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में आज घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.

भारत-तिब्बत सीमा से सटे सीमांत गांव गंगी में जबरदस्त बर्फबारी 
मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद टिहरी जिले के भारत तिब्बत सीमा से सटे सीमांत गांव गंगी में जबरदस्त बर्फबारी हुई. सीमांत गांव के घर मकान खेत खलियान के साथ साथ पहाड़ों को बर्फ ने अपनी आगोश में लेकर नए साल से पहले ग्रामीणों को सौगात दी है. सीमांत गांव गंगी में सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों की चेहरे खिल गए. ग्रामीणों को अब आलू की अच्छी फसल की उम्मीद हैं. लगातार हो रही बर्फबारी नए साल पर सौगात देती नजर आ रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते नए साल पर स्थानीय पर्यटकों में भी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, पहाड़ो के ऊपरी हिस्से में हो रही बर्फबारी के चलते निचले हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement