Weather Forecast Today, Weather Updates: उत्तर भारत (North India) में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है. उधर, दक्षिण भारत के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश जारी है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी आदि राज्यों में बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 30 नवंबर की रात से पहड़ियों पर बर्फबारी और उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बयान में कहा, ''30 नवंबर से 2 दिसंबर तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.'' IMD ने आगे बताया कि एक और दो दिसंबर को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. एक दिसंबर को उत्तरी कंकण में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Andhra Pradesh | IMD has issued 'Orange' alert for heavy rains for Prakasam, Nellore, Chittoor, Kadapa districts, fishermen advised not to venture into the sea.
— ANI (@ANI) November 29, 2021
दक्षिण में भारी बारिश ने बरपाया कहर
वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. मौसम विभाग ने सोमवार को तमिलनाडु में कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा, ''थूथुकुडी और रामनाथपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बाकी तटीय तमिलनाडु में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.''
वहीं, आंध्र प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर, कडप्पा जिलों के लिए जारी किया गया है. साथ ही, प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. नेल्लोर जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. आईएमडी ने राज्य के चार जिलों में भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.