देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 01 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मौसम विभाग की मानें तो 02 अप्रैल की रात से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा, जिसके असर से फिर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आय नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बता दें, 02 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की गतिविधियां नजर नहीं आएंगी. हालांकि इसके बाद 3 अप्रैल को फिर बारिश देखी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में भी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश तथा ओले गिरने की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकता है.
स्काईमेट की मानें तो सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, बाकी ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं.