scorecardresearch
 

Weather Today: यूपी से पंजाब तक कोहरे का अटैक, दिल्ली में गिरा पारा, जानें आज का मौसम

Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी 5 फरवरी की सुबह कई इलाकों में घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Fog in Delhi Today 5 Feb: दिल्ली में कोहरा
Fog in Delhi Today 5 Feb: दिल्ली में कोहरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत के राज्य
  • कोहरे के कारण धुंध, तापमान भी गिरा
  • कोहरे से 50 मीटर रह गई विजिबिलिटी

Weather Forecast Today 5 Feb 2022: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया है. वीकेंड पर घने कोहरे (Dense Fog) के चलते सुबह के समय विजिबिलिटी जीरो के बराबर रही. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद घने कोहरे से साफ है कि दिल्लीवालों को अभी सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों मे बारिश और औलावृष्टि हुई है. अमूमन फरवरी के महीने में माना जाता है कि ठंडे मौसम की विदाई शुरू हो जाती है, लेकिन एक इस महीने का एक सप्ताह बीतने तक ठंड से राहत देखने को नहीं मिली है. 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में बारिश के बाद ठंड (Cold) और कोहरे से राहत नहीं मिली है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आसमान में कोहरा (Fog) छाया है. 

आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता यानी विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई जबकि, पालम वेधशाला में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, हिसार में 50 मीटर तक विजिबिलिटी (Visibility) पहुंच. जबकि भिवानी में 25 मीटर विजिबिलिटी रही. 

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा 'बेहद घना', 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच 'घना', 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच 'मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को 'हल्का' माना जाता है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार यानी 5 फरवरी की सुबह घने कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिन में हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान के 18  डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

 

Advertisement
Advertisement