Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले तीन-चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं, दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में भी 'कोल्ड डे' की स्थिति रहेगी. इसके अलावा, 26-28 जनवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान काफी कम रहेगा, जिससे ठिठुरन के हालात बने रहेंगे. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में अगले दो दिनों तक सर्दी महसूस की जाती रहेगी.
अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दोहरी मार लोगों के ऊपर पड़ रही है, जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा, राजस्थान, ओडिशा में भी अगले दो दिनों तक कोहरा रहेगा. वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज घना कोहरा सुबह व शाम छाया रहेगा.
गणतंत्र दिवस पर रहेगा कोल्ड डे, लेकिन...
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर बुधवार को एक और 'कोल्ड डे' रहने वाला है, लेकिन यह पहले दिन की तरह सर्द नहीं होगा. दिल्ली में बीती रात का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, क्योंकि उत्तरी मैदानी इलाकों में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विजिबिलिटी का स्तर 1,000 से 1,500 मीटर के बीच रहेगा. दिल्ली में मंगलवार को नौ साल में सबसे ठंडा जनवरी का दिन देखा गया, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे गिरकर 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Cold day in some parts with Severe Cold day conditions in isolated pockets over West Madhya Pradesh during next 3-4 days; Cold day to severe cold day conditions in isolated pockets over Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi, West UP during next 2 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 25, 2022
इस महीने दिल्ली में अब तक छह सबसे ठंडे दिन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMC) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 3 जनवरी 2013 को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरा 'गंभीर ठंड दिन' था. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक छह ठंडे दिन दर्ज किए गए हैं, जो कम से कम एक दशक में महीनेभर में सबसे अधिक है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दिल्ली ने इस महीने 11 दिनों में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया है, जो 2015 में ऐसे दिनों की संख्या के बराबर है. उन्होंने कहा कि 2003 में ऐसे अठारह दिन दर्ज किए गए थे.
सात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने मौसम को बिगाड़ा
जनवरी के दूसरे सप्ताह से अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब या उससे अधिक रहा. दिल्ली में इस साल जनवरी में सात पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आए हैं, जबकि महीने में यह सामान्य से तीन से चार बार होता है. स्काईमेटवेदर के वैज्ञानिक पलावत ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश ने हवा में नमी बढ़ा दी, जिससे अधिकांश दिनों में कम तापमान के बीच कोहरा छाया रहा.