scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: इस राज्य में 4 अगस्त तक होगी भारी बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 4 अगस्त तक के लिए केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
Weather Update Today: केरल में भारी बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
Weather Update Today: केरल में भारी बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
  • बारिश के चलते केरल में कई जिलों में स्कूल-कॉलेज आज बंद

Weather Forecast, 1 August 2022 IMD Rainfall: पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है. केरल में सबसे पहले मॉनसून ने दस्तक दी थी, लेकिन अब तक बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 4 अगस्त तक के लिए केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कई जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, केरल के 14 में से 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य चार के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं हुआ है. राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार दोपहर केरल के लिए जारी किए गए बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार, दो अगस्त को आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तीन अगस्त को 12 और 4 अगस्त को भी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. बता दें कि रेड अलर्ट भारी से बहुत भारी बारिश के लिए जारी किया जाता है. इस दौरान 20 सेंटिमीटर से अधिक बारिश का अनुमान होता है. 

ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता कि 6 सेंटिमीटर से 20 सेंटिमीटर तक की बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, येलो अलर्ट का मतलब 6 से 11 सेंटिमीटर तक की भारी बारिश से होता है. 

Advertisement

बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश
उधर, केरल में भारी बारिश के चलते सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया. पठानमथिट्टा और कोल्लम के जिला कलेक्टरों ने 01 अगस्त को अपने संबंधित जिलों के कुछ तालुकों में शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया है. जिले के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि एर्नाकुलम में 04 अगस्त तक जिले के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी विभागों को तैयार रहने और मछुआरों को समुद्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले से बहने वाली नदियों के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है और दिन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी होनी है.

 

Advertisement
Advertisement