scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए दिया ये अपडेट

IMD Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले महीने के आखिरी में मॉनसून की एंट्री हो गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है. 

Advertisement
X
Weather Forecast, IMD Rainfall Alert
Weather Forecast, IMD Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के सभी हिस्सों में पहुंचा मॉनसून
  • केरल, गोवा आदि में पांच दिनों तक बारिश

Weather Forecast: देश के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और जोरदार बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले महीने के आखिरी में मॉनसून की एंट्री हो गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दिल्ली में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होगी.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. दक्षिण गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 8 और कोंकण और गोवा में 7 और 8 जुलाई, 2022 को अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.

अगले 5 दिनों के दौरान मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज / बिजली के साथ व्यापक वर्षा और 06 और 07 जुलाई को मराठवाड़ा में और 04-06 जुलाई, 2022 के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी बारिश होगी. वहीं, इसी दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में सात और आठ जुलाई और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में चार से पांच जुलाई के दौरान बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, ओडिशा की बात करें तो यहां चार, सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होगी.

Advertisement

वहीं, सात और आठ जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग भारी बारिश होगी. छह तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 04-08 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और 05-08 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होगी. 

 

Advertisement
Advertisement