scorecardresearch
 

Weather Update: कोहरा...बारिश और बर्फबारी, जानें दिल्ली-यूपी से कश्मीर तक के मौसम पर क्या है अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 11 जनवरी को भी घने कोहरे की स्थिति रह सकती है. इसके अलावा, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का भी पूर्वानुमान है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update Today (Representational Image)
Weather Update Today (Representational Image)

Delhi Winters, IMD Weather Update: जनवरी की शुरुआत से ही उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी समेत कई राज्य कोहरे और ठिठुरन वाली सर्दी का सामना कर रहे हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का आलम ये है कि फ्लाइट्स लेट हो रही हैं. वही, रेल यातायात भी प्रभावित है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं तो कई गाड़ियों को रद्द भी किया जा रहा है. आज यानी 10 जनवरी को भी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला.

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, राजधानी दिल्ली सुबह के वक्त घने कोहरे में लिपटी दिखाई दी. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में आज भी कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी. वहीं, लखनऊ में आज घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

Advertisement
Lucknow Weather Update
Lucknow Weather Update

इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.  

कोहरे पर क्या है अपडेट? 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. 

मौसम की गतिविधियों में होगा बदलाव
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक,उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी यानी आज पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. जिससे उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होगा. इस दौरान शीतलहर के साथ ठंड और बढ़ने एवं बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement