कड़ाके की ठंड से जूझ रहे उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर का सिलसिला थम गया है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में आज यानी 11 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही, इन राज्यों में आज कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में घने कोहरे से मामूली राहत है. अगर 12 जनवरी की बात करें तो दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. इसके साथ ही लखनऊ में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं.
कोहरे पर क्या है अपडेट?
जम्मू, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज घना कोहरा छाया रह सकता है. असम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा रह सकता है. वहीं, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटका के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रह सकती है. बता दें, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई, जिससे कई स्थानों पर शीत लहर की स्थिति में कमी आई है.