उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. नई दिल्ली, हरियाणा समेत तमाम राज्यों में गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि, इस भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो आज कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
इन राज्यों में भी बारिश
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि लैंडफॉल बनाने के बाद चक्रवात की गति कम हो रही है. उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से पहले दक्षिण-दक्षिण पश्चिम राजस्थान में इसका असर होगा. चक्रवात की वजह से अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज (शुक्रवार) बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जून तक नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, तापमान भी 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में आज बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. 19, 20 और 21 जून को लखनऊ में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के हिमाचल प्रदेश भागों और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.