Weather Forecast: बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है. दिल्ली, यूपी, बिहार आदि जैसे प्रदेशों में दो दिनों तक जमकर बारिश हुई, जिसके चलते लंबे समय से हीटवेव की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली. कुछ ही दिनों में तापमान दस डिग्री से ज्यादा गिर गया. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने का अनुमान है, लेकिन इन सबके बीच, मौसम विभाग ने राहतभरी जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने ट्वीट करके बताया है कि अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं चलने वाली. इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मालूम हो कि अप्रैल-मई में कई दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि जैसे राज्यों में हीटवेव ने अपना कहर बरपाया था. दिल्ली में तो अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच गया था. वहीं, अन्य राज्यों में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. ऐसे में अब जब अगले पांच दिनों तक हीटवेव की वापसी की संभावना नहीं है तो फिर लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
...लेकिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. IMD के ट्वीट के अनुसार, केरल और माहे में आज और तमिलनाडु में आज और कल (गुरुवार) को भारी बारिश होने की संभावना है. मालूम हो कि केरल में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने मॉनसून पर दिया ये अपडेट
मौसम विभाग ने मॉनसून पर बड़ा अपडेट दिया है. IMD ने ट्वीट करके बताया है, ''अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है.'' वहीं, IMD ने मॉनसून के आगे बढ़ने का अनुमान लगाया है, लेकिन अब तक मॉनसून के अगले 48 घंटों में केरल पहुंचने की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. इससे पहले IMD ने भविष्यवाणी की थी कि केरल में मॉनसून 27 मई तक पहुंच सकता है, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है.
(कुमार कुणाल के इनपुट सहित)