scorecardresearch
 

Weather Update: केरल, तमिलनाडु में बारिश, जानें दिल्ली से यूपी तक के मौसम का हाल

Mausam Ki Jankari: दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. यहां पढ़िए आज के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update Today
Weather Update Today

Weather Update, IMD: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में लगातार तापमान में कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं, बुधवार को कोरापुट जिले के सिमिलीगुडा क्षेत्र में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे यह ओडिशा का सबसे ठंडा स्थान बन गया. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है. 

Advertisement

दिल्ली में आज क्या रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज, 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगले दो दिन तक इसमें और गिरावट की संभावना बनी हुई है. 18 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 19 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 7 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर AQI 260 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. 

Delhi weather update

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम को इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 167 दर्ज किया गया था, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 1.0 16.0
अहमदाबाद 18.0 34.0
भोपाल 13.0 28.0
चंडीगढ़ 12.0 28.0
देहरादून 10.0 26.0
जयपुर 15.0 28.0
शिमला 9.0 22.0
मुंबई 20.0 35.0
जम्मू 14.0 25.0
लेह -9.0 3.0
पटना 15.0 28.0

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान ऐजेंसी स्काईमेट की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. साथ ही, हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे के आसपास हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement