scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली में कोहरे की दस्तक और प्रदूषण का साया, पहाड़ों पर ठंड, जानें देश का मौसम

IMD Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हो गई है और अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. लेकिन प्रदूषण ने दिल्लीवालों की सांसों पर पहरा लगाया हुआ है. माना जा रहा है कि आज (सोमवार), 31 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है.

Advertisement
X
Weather update  (Photo-PTI)
Weather update (Photo-PTI)

Weather Update Today: देशभर के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में ठंड के बीच बारिश के आसार हैं तो वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में है. वहीं, देश के निचले इलाकों में पूर्वोत्तर मॉनसून दस्तक दे रहा है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सुबह और शाम की ठंड में इजाफा होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हो गई है और अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. लेकिन प्रदूषण ने दिल्लीवालों की सांसों पर पहरा लगाया हुआ है.  माना जा रहा है कि आज (सोमवार), 31 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है.

Delhi weather update

NCR के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो यहां 31 अक्टूबर को नोएडा में 22 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस देखा जा रहा है. गाजियाबाद में आज (31अक्टूबर) न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है और  अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और फरीदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 6.0 18.0
अहमदाबाद 20.0 36.0
भोपाल 15.0 33.0
चंडीगढ़ 16.0 30.0
देहरादून 14.0 29.0
जयपुर 17.0 31.0
शिमला 12.0 23.0
मुंबई 19.0 34.0
जम्मू 17.0 28.0
लेह -4.0 10.0
पटना 19.0 31.0

पहाड़ी इलाकों में बढ़ी ठंड

पहाड़ी राज्यों में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक,1 नवंबर से जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होगा. उसके दो या तीन दिन बाद बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज हो जाएंगी तथा अधिक स्थानों पर फैल जाएगी.

इन इलाकों हो सकती है बारिश

पूर्वोत्तर मानसून की दस्तक के साथ दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि तमिलनाडु में अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूर्वोत्तर मानसून के दौरान सबसे ज्यादा बारिश होती है.

Advertisement
Advertisement