scorecardresearch
 

Weather Update: UP-बिहार में आज से दो दिनों तक होगी तेज बारिश, उत्तराखंड के लिए IMD ने जारी की ये चेतावनी

IMD Rainfall Alert: यूपी-बिहार में तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. इन दो राज्यों में 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था जबकि 20 जुलाई से दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश शुरू हुई है. हालांकि, अब इन दोनों ही राज्यों में आज, 28 जुलाई से तेज बारिश देखी जा सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना में 1 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है
  • गाजियाबाद में आज होगी तेज बारिश

Heavy Rainfall Alert, IMD Prediction: मॉनसून के उत्तर की ओर बढ़ने से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से अगले दो दिनों तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था जबकि 20 जुलाई से दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश हुई है. हालांकि, अब इन दोनों ही राज्यों में आज, 28 जुलाई से तेज बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से 31 जुलाई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. अगर तापमान की बात करें तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है. गाजियाबाद में आज आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

बिहार की राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, आज पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. IMD की मानें तो पटना में 1 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है. बिहार के भागलपुर में 30 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मुजफ्फरपुर में 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसी तरह नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
Advertisement