scorecardresearch
 

Weather Updates: मौसम का बिगड़ा मिजाज, दिल्ली में सुबह-सुबह बरसात, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 6 जनवरी को खत्म होगा. लेकिन दूसरा 7 जनवरी को आ धमकेगा और अपना असर दिखाने लगेगा. उसकी वजह से दिल्ली में तापमान 7 जनवरी के बाद 8 डिग्री के आसपास रहेगा. 

Advertisement
X
Weather Forecast Updates (तस्वीर- राजस्थान के सीकर में गिरे ओले)
Weather Forecast Updates (तस्वीर- राजस्थान के सीकर में गिरे ओले)

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं. वहीं इसका असर दिल्ली तक देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद जबरदस्त शीतलहर चल रही है. उसका असर पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. 

Advertisement

यही नहीं राजस्थान के पिलानी और माउंट आबू के साथ ही गुजरात के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने पूरे हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के 5 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश मंगलवार की सुबह भी जारी है. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में 6 जनवरी की दोपहर से मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-NCR के लोगों को एक साथ तीन-तीन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

दिल्ली में मौसम एक, मुसीबत तीन
वैसे तो इस वक्त दिल्ली सर्दी की चपेट में है. लेकिन इस मौसम में यहां के लोगों को जहां कोहरे का कहर झेलना पड़ रहा है वहीं तीसरे दिन भी बारिश जारी है. इन सबके बीच रात के समय तापमान थोड़ा बढ़ा है लेकिन सूरज के बादलों में छिप जाने की वजह से अधिकतम तापमान में राहत नहीं मिली है. दिल्ली ही नहीं उसके आसपास के इलाकों में तीसरे दिन भी बूंदाबांदी जारी रही. वहीं पूरे दिन राजधानी पर कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग और पालम में घना कोहरा दर्ज किया गया है.

दिल्ली में शनिवार को ही बारिश की शुरुआत हो गई थी जो रविवार को अपने चरम पर थी. सोमवार को बारिश में थोड़ी कमी ज़रूर आई लेकिन रिमझिम फुहारें बीच-बीच में बरसती रहीं. मंगलवार की सुबह भी कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश की बूंदें पड़ी हैं.

Delhi Weather Forecast Today 05 January 2021 Updates

बढ़ा रात का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली ही नहीं पंजाब से लेकर लखनऊ तक के मैदानी इलाके में रात का तापमान बढ़ गया है. दिल्ली में भी रात का तापमान 11 से 12 डिग्री पर रहा जो औसत से 5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी की सुबह तक दिल्ली-एनसीआर पर बादल डेरा डाले रहेंगे. छह जनवरी की सुबह या दोपहर के बाद दिल्ली का मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन 11 जनवरी के बाद दिल्ली वालों को शीतलहर के अगले दौर का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मौसम के इस उलटफेर के जवाब में मौसम वैज्ञानिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. उनके मुताबिक उसकी वजह से ही इस वक्त दिल्ली-NCR ठंड के बीच तरबतर है और अगले शीतलहर का दौर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस लेकर आएगा. 

7 जनवरी को आएगा दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 6 जनवरी को खत्म होगा. लेकिन दूसरा 7 जनवरी को आ धमकेगा और अपना असर दिखाने लगेगा. उसकी वजह से दिल्ली में तापमान 7 जनवरी के बाद 8 डिग्री के आसपास रहेगा. 

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी
उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई और पिछले 24 घंटे में आसमान से बरसती बर्फ ने पहाड़ों को ढक लिया है. भारी बर्फबारी की ये चेतावनी जम्मू-कश्मीर, से लेकर हिमाचल प्रदेश और पूरे उत्तराखंड के लिए की गई थी. उसके मुताबिक अगले 24 घंटे इन इलाकों के लिए भारी हैं. यहां आज भी भारी बर्फबारी जारी रहेगी.

बर्फ जमने से फटा पानी की सप्लाई का पाइप
उत्तराखंड की बात करें तो पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में ताज़ा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के साथ ही से पूरा इलाका शीतलहर से कांप उठा है. पेड़, पहाड़ जंगल सब बर्फ की सफेद चादर में ढक चुके हैं. वहीं मुनस्यारी के ऊंचाई वाले कुछ गांवों में पानी जमने से पानी की सप्लाई करने वाली पाइप फट चुकी है. बागेश्वर जिले के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है.  कपकोट के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. कई इलाके बर्फबारी की चपेट में हैं. 

Advertisement

डलहौजी में बर्फ की चादर
उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी है. पर्यटन के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में मौसम ने फिर से करवट बदली है. भारत के मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से विख्यात इस पर्यटन स्थल में रुक रुक के बर्फ़बारी हो रही है. अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी और तेज होने के आसार हैं. 

डलहौज़ी के पहाड़ों पर हर तरफ बर्फ की सफ़ेद चादर बिछी हुई है. पारा माइनस में जा पहुंचा है. आने वाले समय में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 6 जनवरी तक बर्फबारी जारी रहेगी. 

राजस्थान में धुंध, बारिश और ओले
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ-साथ बारिश हो रही है और ओले भी पड़ रहे हैं. राजस्थान में जहां पारा गर्मियों में 50 डिग्री को छूने लग जाता है. वहीं इस वक्त कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे और ओले की मार झेल रहा है.

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कहीं जबरदस्त ओले पड़ रहे हैं तो कहीं इतना कोहरा छाया है कि सामने की इमारत धुंध में गायब हो गई है. सबसे बड़ी मुसीबत सीकर में देखने को मिली जहां सुबह से ही घनघोर बादल छाए रहे. दोपहर से बरसात शुरू हुई और कुछ ही देर में आसमान से ओले की बरसात शुरू हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement