उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मैदानी और पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिन तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. साथ ही इस दौरान लू चलने की भी संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई. इसके चलते लू से राहत मिली है.
तीन-चार डिग्री गिर सकता है तापमान
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तापमान आज से तीन-चार डिग्री तक कम हो सकता है. इसके बाद कोई अहम बदलाव होने की संभावना नहीं है. ऐसे में इन क्षेत्रों में लू की स्थिति बनने की कोई संभावना नहीं है. इससे पहले मौसम विभाग ने 1-2 जुलाई को लू चलने का अलर्ट जारी किया था.
5 दिन तक मौसम में रहेगी आर्द्रता
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की वजह से लू में कमी आई है. हालांकि, इन हवाओं के साथ आर्द्रता बढ़ेगी. इससे अगले 5 दिन तक मौसम असुविधाजनक रह सकता है.
7 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक, अरब सागर से शनिवार से नम हवाएं गुजरात, राजस्थान और दिल्ली पहुंचने लगेंगी. इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 7 जुलाई तक मॉनसून नहीं पहुंचेगा. 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी. इसके बाद मॉनसून फिर सक्रिय होगा. 11-12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे कमजोर पड़े मॉनसून को ताकत मिलेगी.