Rainfall Alert: देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. कई राज्यों के लिए इस बार का मॉनसून आफत बनकर सामने आया है. इस दौरान हुई घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुजरात और महाराष्ट्र के कई राज्यों में बाढ़ सी स्थिति पैदा हो गई है. असम में बाढ़ ने किसानों की हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद कर दी है. इस बीच मौसम विभाग विभिन्न राज्यों के लगातार लिए चेतावनियां जारी कर रहा है.
बता दें कि पहाड़ी राज्यों में भी अब मॉनसून का असर दिखना शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लैंडस्लाइड की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. सड़कों पर मलबा गिरने कई जगहों पर आवाजाही रुकी हुई है. नदियां उफान पर हैं. ऐसे में लोग दहशत में जी रहे हैं.
उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश
बता दें कि अभी तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मॉनसून कमजोर ही रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके अच्छी बारिश न होने की वजह से धान की रोपाई में देरी हुई है. ऐसे में वहां के किसानों को बेसब्री से अच्छी बारिश होने का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने ट्वीट कर 15 और 16 जुलाई को राजस्थान में, 19 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तथा 18, 19 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार जताए हैं.
Isolated heavy to very heavy rainfall also likely over Rajasthan on 15th & 16th; Himachal Pradesh & Uttar Pradesh on 19th and over Uttarakhand on 18th & 19th July, 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 15, 2022
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, 15 और 19 जुलाई को पंजाब और हरियाणा, 17 जुलाई को राजस्थान, 16 और 17 जुलाई को उत्तराखंड और 18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है.
गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश का अनुमान
गुजरात केकई क्षेत्र बारिश की आफत से पहले ही परेशान हैं. यहां के बारिश प्रभावित जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. अब तक लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग का ट्वीट यहां के लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जुलाई को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में 15 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 15 से 17 जुलाई को जोरदार बारिश होने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 15 और 19 को पश्चिम मध्य प्रदेश और 18 और 19 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं 15 और 16 जुलाई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जाहिर किया गया है.