Weather Latest Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी (North India Cold) का कहर जारी है. दिल्ली में बुधवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 5 डिग्री रहने का आसार है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुरुवार से राजधानी में गिरते पारे से छुटकारा मिल सकता है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर आदि के कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में लेह का मिनिमम टेम्प्रेचर 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से भी निजात नहीं मिल रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राजधानी का आज का AQI 385 दर्ज किया गया है. जबकि नोएडा में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और यह 507 दर्ज किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार से ठंडे मौसम की स्थिति में कमी आने का अनुमान है. पटना समेत राज्य के अधिकतर इलाकों में बुधवार रात के बाद से ठंडी हवाओं में कमी के साथ न्यूनतम तापमान में इजाफा हो सकता है.
Fatehpur Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद पहाड़ों की तरफ से आ रही उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं से राजस्थान के फतेहपुर में रात्रि तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया. कृषि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. पांच दिनों तक पारा माइनस मे रहने के बाद सुधार हुआ है. इस कारण सुबह के समय खेतों में खड़ी फसल, घास और पानी पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पत्तों पर पाला भी जमा नजर आया. न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पिछले कई सालों में नहीं गया.(इनपुट- राकेश गुर्जर)
ये भी पढ़ें- श्रीनगर-लेह में माइनस में तापमान, जानिए लखनऊ-पटना समेत देश के प्रमुख शहरों का मौसम
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान दो दिनों से छह डिग्री के करीब है. लखनऊ में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जू में हीटर लगाए गए हैं.
Lucknow zoo installs heaters as cold wave hits Uttar Pradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2021
"As winter sets in, we start giving more nutrition-rich food to animals & make arrangements for them to cope up with the cold weather," Zoo's Deputy Director Utkarsh Shukla said on Tuesday pic.twitter.com/aeWP58RgyI
Today Weather: उत्तरी पर्वतीय राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जारी सर्दी के सितम के साथ देश भर के मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं (Cold Wave) चल रही हैं. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान (Temperature) में गिरावट आ रही है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Delhi Pollution Level: राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट प्रदूषण की वजह से कई बार दिल्ली और केंद्र सरकार तक को फटकार लगा चुका है, लेकिन तब भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. दिल्ली का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुधवार को 'बहुत खराब' दर्ज किया गया. SAFAR की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली में AQI 385 रहा.
Delhi's overall air quality is in the 'very poor' category with Air Quality Index at 385, as per SAFAR. pic.twitter.com/k1GPMlrBcD
— ANI (@ANI) December 22, 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे जबकि अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री बना हुआ है. साथ ही सुबह के समय अधिकतर इलाकों में कोहरे के कारण धुंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में 26 दिसंबर यानी रविवार तक सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा.
उत्तर भारत में सर्दी के साथ कोहरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मुरादाबाद में बुधवार सुबह घना कोहरा दिखाई दिया. लोग भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए.
Uttar Pradesh | Cold wave conditions persist in Moradabad, visibility reduced due to fog pic.twitter.com/CYNmBTPAnp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2021
लद्दाख में भी कड़कड़ाती सर्दी का दौर जारी है. लेह में पिछले 24 घंटों में मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Ladakh | Minimum temperature of minus 12.4 degrees Celcius recorded in Leh in the last 24 hours, as per the Meteorological Centre.
— ANI (@ANI) December 22, 2021