scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: चोरी के शक में एक युवक की लिंचिंग, दूसरा अस्पताल में भर्ती

झारग्राम जिला पुलिस के एसपी आईपीएस अरिजीत सिन्हा ने इंडिया टुडे को बताया, "घटना के 6 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है. यह भीड़ द्वारा किया गया या किसी ने अकेले ही किया, यह जांच के जरिए पता लगाया जाना है."

Advertisement
X
चोरी के शक में युवक की पिटाई, अस्पताल में मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चोरी के शक में युवक की पिटाई, अस्पताल में मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर में सड़क पर एक जोड़े की पिटाई का क्रूर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बीच सूबे के झारग्राम जिले में लिंचिंग की एक और घटना सामने आई है. झारग्राम जिले के जाम्बोनी इलाके में कथित तौर पर चोर होने के शक में दो युवकों की पिटाई की गई. घायल एक युवक की 9 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.

Advertisement

मामले में बंगाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिवार ने दावा किया है कि 22 मई को सौरव शॉ अपनी मां की स्कूटी पर एक दोस्त के साथ घूमने गए थे. दोपहर में जब वे लौट रहे थे, तो कुछ लोगों ने चोर समझकर उन पर हमला कर दिया. 

वाहन से चोरी के शक में पिटाई

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. ठेकेदार के सड़क निर्माण के वाहन वहां रखे हुए थे. उस गाड़ी से सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी. वहीं से सरेआम पिटाई की घटना हुई. सूचना मिलने के बाद जाम्बोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दो लोगों को बचाया और घायलों के इलाज के लिए झाड़ग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गए. उस अस्पताल में नौ दिनों के इलाज के बाद सौरव की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद तनाव, पुलिस के साथ PAC-RAF तैनात; औरंगजेब के पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा

झारग्राम जिला पुलिस के एसपी आईपीएस अरिजीत सिन्हा ने इंडिया टुडे को बताया, "घटना के 6 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है. यह भीड़ द्वारा किया गया या किसी ने अकेले ही किया, यह जांच के जरिए पता लगाया जाना है." 

क्या बोले मृतक के परिजन?

मृतक की दादी ने बताया कि घटना 22 जून की है. वे बस घूमने के लिए जाम्बोनी में कहीं गए थे. हमें शाम को करीब 6:30 बजे पुलिस के जरिए पता चला. उन्होंने आकर हमें खबर दी. हमने उसे (मृतक) बेहोशी की हालत में पाया. उसके सिर, पैर, पीठ पर गहरी चोटें थीं. हमें नहीं पता कि उसकी मौत कैसे हुई, लेकिन यह समझा जा सकता है कि उसे बहुत घूंसे मारे गए थे. हमें नहीं पता कि उसे किस हथियार से मारा गया, लेकिन यह समझा जा सकता है कि उसे बहुत घूंसे मारे गए. उसकी मौत हो गई, उसका दोस्त अस्पताल में भर्ती है.

घायल युवक ने बताया कि उन्हें चोरी के संदेह में प्रताड़ित किया गया. 

मुझे पुलिस से पता चला...

मृतक की मां ने बताया कि वे लगभग 11:30 बजे निकले और यह घटना लगभग 12:30 से 1 बजे के बीच हुई. मेरा बेटा सौरव शॉ अपने दोस्त अक्षय शॉ के साथ मेरी स्कूटी पर गया था. मुझे जाम्बोनी पुलिस स्टेशन से फोन आया, उन्होंने कहा कि आपके बेटे के साथ स्कूटी चोरी करने पर झगड़ा हुआ था. मैंने कहा कि जब हमारे पास अपनी स्कूटी है तो मेरा बेटा स्कूटी क्यों चुराएगा? तब उन्होंने मुझसे बहस की. पहले उन्होंने मुझे बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, फिर उन्होंने कबूल किया कि मेरा बेटा गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती है. मुझे पुलिस से पता चला कि उसे भीड़ ने मार डाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मॉब लिंचिंग में नहीं लूटपाट कर भागने के दौरान हुई थी मौत', आरोपी की मां ने 8 लोगों पर दर्ज कराई FIR

मामले में हुई 2 आरोपियों की गिरफ्तारी 

मामले में दो आरोपियों गिरफ्तारी हुई है. इनमें बाचुरडोबा थाना झाड़ग्राम का रहने वाला महेंद्र मित्तल (48) पुत्र बृजलाल मित्तल और जामदारंगा थाना झारग्राम का निवासी डैक्टर सोरेन (35) वर्ष पुत्र डुगु सोरेन काम नाम शामिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement