scorecardresearch
 

बंगाल: 20 साल की प्रेमिका ने मारी 44 साल के प्रेमी को गोली, 4 बच्चों के बाप से छुड़ाना चाहती थी पीछा

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक 20 साल की प्रेमिका ने अपने 44 साल के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक 20 साल की प्रेमिका ने अपने 44 साल के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमिका की गोली से मरने वाला प्रेमी शादीशुदा था और उसके 4 बच्चे भी थे. पुलिस ने बताया कि यह मर्डर नादिया जिले में सोमवार को हुआ. आरोपी महिला 44 साल के शख्स के साथ रिलेशन में थी. महिला रिश्ते को खत्म करना चाहती थी, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला शख्स इसके लिए तैयार नहीं था.

Advertisement

शनिवार को शख्स मदनपुर रेलवे स्टेशन के पास गांगुली पारा में प्रेमिका से मिलने आया था. इस दौरान ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ और महिला ने कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गई.

महिला ने स्वीकार किया अपराध

चकदाहा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रौतारी गांव के जात्रापुर की रहने वाली महिला ने अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि घटना के समय वह अकेली थी. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच गांगुली पारा में सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने के बाद शुरू की गई. जांच के दौरान पाया गया कि उस व्यक्ति को इलाके के स्थानीय लोगों ने महिला से बात करते हुए देखा था.

6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सुराग के बाद महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति के परिवार, जो जमशेदपुर के कबीर नगर इलाके में रहते हैं, को पहले ही सूचित कर दिया गया है. जब महिला को अदालत में पेश किया गया, तो उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement