पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक 20 साल की प्रेमिका ने अपने 44 साल के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमिका की गोली से मरने वाला प्रेमी शादीशुदा था और उसके 4 बच्चे भी थे. पुलिस ने बताया कि यह मर्डर नादिया जिले में सोमवार को हुआ. आरोपी महिला 44 साल के शख्स के साथ रिलेशन में थी. महिला रिश्ते को खत्म करना चाहती थी, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला शख्स इसके लिए तैयार नहीं था.
शनिवार को शख्स मदनपुर रेलवे स्टेशन के पास गांगुली पारा में प्रेमिका से मिलने आया था. इस दौरान ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ और महिला ने कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गई.
महिला ने स्वीकार किया अपराध
चकदाहा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रौतारी गांव के जात्रापुर की रहने वाली महिला ने अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि घटना के समय वह अकेली थी. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच गांगुली पारा में सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने के बाद शुरू की गई. जांच के दौरान पाया गया कि उस व्यक्ति को इलाके के स्थानीय लोगों ने महिला से बात करते हुए देखा था.
6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
उन्होंने बताया कि इस सुराग के बाद महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति के परिवार, जो जमशेदपुर के कबीर नगर इलाके में रहते हैं, को पहले ही सूचित कर दिया गया है. जब महिला को अदालत में पेश किया गया, तो उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.