बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सभी राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में एक डर ये भी है कि नतीजों के बाद कहीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां ना उड़ जाए. बंगाल में कई स्थानों में टीएमसी समर्थक जश्न मना रहे हैं, तमिलनाडु में भी डीएमके समर्थकों के जश्न मनाने की खबरें हैं.
इससे बचने के लिए चुनाव आयोग ने सभी पांचों राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. चुनाव आयोग ने चिट्ठी में लिखा है कि नतीजों के बाद किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो, इसका ध्यान रखा जाए.
दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी. इसके बाद आयोग ने काउंटिंग डे के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं. क्योंकि आज नतीजे आ रहे हैं, इसलिए आज फिर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर भीड़ के ना इकट्ठे होने के निर्देश दिए हैं.
आयोग की गाइडलाइंस के बावजूद कुछ जगहों से जीत के जश्न की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इसके बाद मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिख आयोग ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ को सस्पेंड किया जाए और इस तरह की घटनाओं के बाद तुरंत कार्रवाई की जाए.
आयोग ने लिखा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, इसका सख्ती से पालन करवाया जाए. आयोग ने ये भी कहा कि अगर कहीं कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता है और भीड़ जुटती है तो संबंधित थाने के एसएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
चुनाव आयोग ने 28 अप्रैल को ही काउंटिंग डे के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी थीं. इसके तहत जीत के बाद किसी भी तरह के जश्न मनाने या जुलूस निकालने की मनाही है. इसके अलावा जीतने वाले उम्मीदवार को सर्टिफिकेट लेते वक्त ज्यादा से ज्यादा दो समर्थकों को अपने साथ रखने की ही अनुमति होगी.