scorecardresearch
 

बंगाल: हरियाणा में मारे गए मजदूर की विधवा को ममता सरकार ने दी नौकरी, बीफ के शक में हुई थी हत्या

हरियाणा में मजदूरी करने वाले साबिर मलिक को गौरक्षा दल के सदस्यों ने बीफ खाने के शक में बुरी तरह से पीटा-पीटकर मार डाला था. आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया था.

Advertisement
X
बीफ खाने के शक में हुई थी मजदूर की हत्या, ममता सरकार ने पत्नी को दी नौकरी  (फाइल फोटो)
बीफ खाने के शक में हुई थी मजदूर की हत्या, ममता सरकार ने पत्नी को दी नौकरी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हरियाणा में मारे गए राज्य के प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की विधवा और चार साल की बेटी को मदद की पेशकश की. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी ने मुआवजे के पैकेज के तहत मजदूर की विधवा को सरकारी नौकरी दी है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि विधवा को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है और उसे बसंती BLRO ऑफिस में अटेंडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है. मजदूर की पत्नी और उसकी बेटी ने दिन में राज्य सचिवालय नबन्ना का दौरा किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

CM ने लिया बच्चे की पढ़ाई के खर्च की जिम्मा

जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी. 

बीफ के शक में हुई थी साबिर मलिक की हत्या

24 वर्षीय मलिक की 28 अगस्त को चरखी दादरी जिले में पांच लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उस पर गोमांस खाने का आरोप लगाया था. मलिक की पीट-पीटकर हुई हत्या के बाद बड़े स्तर पर आक्रोश फैल गया. इसकी वजह से सांप्रदायिक हिंसा और भेदभाव के मुद्दों पर भी चर्चाएं हुईं. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक की पत्नी को नौकरी दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बीफ के शक में बुजुर्ग को पीटने वालों पर एक्शन, पुलिस ने बढ़ाई ये 2 सख्त धाराएं

'आरोपियों ने साबिर को बहाने से बुलाया था'

हत्या की घटना के बाद जानकारी सामने आई थी कि गौरक्षा दल के आरोपी सदस्यों ने मजदूर के बीफ खाने के संदेह में बुरी तरह से पीटा था. आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया था और बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई की.

Live TV

Advertisement
Advertisement