पंचायत चुनाव के दौरान सबसे अधिक हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस 9 नए पुलिस स्टेशन बनाएगी और भांगर को अपने अधिकार क्षेत्र में लेगी. दक्षिण 24 परगना जिले का भांगर इलाका पंचायत चुनाव के दौरान राज्य का सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित इलाका रहा है.
पंचायत चुनाव के बाद मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने के दिन से लेकर शाम तक भांगर ब्लॉक के कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी. चुनाव के दौरान भांगर में हुई हिंसा में कुल 7 लोग मारे गये थे.
स्थिति को शांत करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे भांगर ब्लॉक को कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में लाने का प्रस्ताव रखा, जो मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है.
भांगर ब्लॉक बरुईपुर पुलिस जिले के अंतर्गत आता है जो पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के अंतर्गत आता है. हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए, राज्य सरकार चाहती है कि कोलकाता पश्चिम बंगाल पुलिस से अपने अधिकार क्षेत्र के तहत क्षेत्र को अपने अधिकार में ले ले.
अब मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रस्ताव के संबंध में राज्य सरकार को 9 पुलिस स्टेशनों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं. पुलिस सूत्र का दावा है, दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर ब्लॉक में 9 नए पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे जो कोलकाता पुलिस आयुक्तालय के अधीन होंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव के बाद, भूमि सर्वेक्षण और भूमि रिकॉर्ड विभाग की एक टीम ने भांगर ब्लॉक का दौरा किया और क्षेत्र का विश्लेषण करने के बाद एक सर्वेक्षण रिपोर्ट बनाई.
विश्लेषण के आधार पर पश्चिम बंगाल सरकार के भूमि सर्वेक्षण और भूमि रिकॉर्ड के निदेशक ने एक मसौदा प्रस्ताव बनाया है जिसे विचार करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के उच्चतम स्तर पर भेजा गया है.
सूत्र का दावा है, भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग के अपर निदेशक ने राज्य सरकार के भूमि एवं भूमि सुधार एवं अभिलेख विभाग के सचिव एवं भूमि सुधार आयुक्त को रिपोर्ट भेज दी है. सूत्र का दावा है कि संबंधित विभाग की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट में नये नौ पुलिस स्टेशनों के नामों का उल्लेख व प्रस्ताव किया गया है. इंडिया टुडे ने पहली बार भांगर इलाके में बनाए जाने वाले नए नौ प्रस्तावित पुलिस स्टेशनों के नामों का खुलासा किया है. सूत्र का दावा है, वे नए प्रस्तावित पुलिस स्टेशन हैं -
1) भांगर पुलिस स्टेशन
2)कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन
3)उत्तर काशीपुर थाना
4) हाथीशाला पुलिस स्टेशन
5) पोलेरहाट पुलिस स्टेशन
6)बिजॉयगंज बाजार थाना
7) नारायणपुर थाना
8) बोदरा थाना
9) चंदनेश्वर पुलिस स्टेशन